मैनपुरी, जून 30 -- उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ब्लॉक सुल्तानगंज के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शाक्य की अध्यक्षता में बीआरसी सुल्तानगंज कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ। अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शाक्य ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर और पेयरिंग का वह लोग विरोध करते हैं। उनका शिक्षक संघ इस निर्णय के विरोध में एकमत है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ बालिकाओं को भी स्कूल दूर हो जाने पर आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बैठक में प्रशांत तिवारी, महाराज सिंह पाल, संजीव चौहान, करन लोधी, अजय कुमार शर्मा, मोहम्मद जमीर, प्रतिभा मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, रीना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...