मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- रविवार दोपहर हुई तेज बारिश से स्कूलों के आसपास जलभराव हो गया। इस कारण दूर-दराज क्षेत्रों से पीईटी देने आए छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा। लाइनपार, रामगंगा विहार, 24 मीटर रोड, आफिसर्स कालोनी जाने वाला मार्ग, आशियाना कालोनी स्थित स्कूलों के बाहर जलभराव का नजारा देखने को मिला। हालांकि बाद में हालात सामान्य हो गए। इसके बाद ही परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। शहर के अन्य इलाकों में भी नरक जैसे हालात रहे। सबसे ज्यादा हालात लाइनपार की कालोनियों के खराब दिखे। भोलानाथ कालोनी में तो नरक जैसे हालात बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...