हापुड़, अगस्त 3 -- जनपद के कई परिषदीय सरकारी स्कूलों में जर्जर बाथरूम एवं छतों में सीलन आ गई है। स्कूलों की बिल्डिंग को मरम्मत की दरकार है। छतों एवं दीवारों में सीलन के कारण अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। हाल ही में भमैड़ा के प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने के कारण दो बच्चे घायल हो गए थे। घटना के बाद डीएम ने स्कूल को पंचायत भवन में शिफ्ट करा दिया था। दो कमरे भी किराये पर लिए गए थे। उक्त घटना का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन स्कूलों का सर्वे करा रहा है। जिसमें स्कूलों की स्थिति का पता किया जा रहा है। यहां हापुड़ जिले के कई स्कूलों में अतिशीघ्र मरम्मत की जरूरत है। स्कूलों की छतें क्षतिग्रस्त हैं। गांव नवादा के प्राथमिक विद्यालय का बाथरूम जर्जर स्थिति में पहुंच है। एक कमरा भी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। पूरी दीवार पर सीलन आ गई है। ...