बिजनौर, मार्च 12 -- बिजनौर। जिले में होली की मस्ती शुरू हो गई है। स्कूलों के बच्चों ने एक दूसरे को रंगा लगाकर होली खेती। स्कूलों के बच्चों ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया। जिले में अबीर गुलाल उड़ना शुरू हो गया है। लोगों में होली की मस्ती दिखने लगी है। लोग एक दूसरे से होली खेलने लगे हैं। मंगलवार को स्कूलों के बच्चों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगातार होली खेली। स्कूलों के बच्चों ने घर जाते समय एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने अपने दोस्तों को लाल, पीला, नीला गुलाल लगाया और चेहरे और कपड़ों को रंगों में सराबोर कर दिया। स्कूलों के बच्चे काफी देर तक एक दूसरे को रंग लगाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...