प्रयागराज, जून 27 -- परिषदीय स्कूलों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षक नेताओं ने शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। पेयरिंग के आदेश को आरटीई-2009 के विरुद्ध बताते हुए कहा कि एक किलोमीटर की परिधि व 300 की आबादी पर प्राथमिक विद्यालय और तीन किलोमीटर की परिधि व 800 की आबादी पर उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थापित करने का नियम है। पेयरिंग होने पर छोटे बच्चे प्राथमिक शिक्षा से दूर हो जाएंगे। मांग की कि पेयरिंग की बजाय छात्र संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती की जाए। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को प्रत्येक दशा में बंद कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रशांत ओझा, श्रद्धा श्रीवास्तव, मनोज त्रिपाठी, नीरज श्रीवास्तव, शशिकांत, सतीश, सीमा भारतीया, अलका सेठ, देवव्रत द्विवेदी, पुष्पांजलि, विमला रानी, अरुण कुमार, कल्पना, इन्द्रेश, आ...