गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके में स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान संचालित होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि इन दुकानों का बच्चों, महिलाओं और आसपास के माहौल पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि स्कूल और मंदिर के पास ऐसी दुकानों का खुला संचालन कानून के उल्लंघन के साथ-साथ समाज के लिए भी हानिकारक है। स्थानीय निवासी सोनू भाटी ने बताया कि जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को लिखित में शिकायती पत्र दिया गया है, जिसमें अवैध दुकानों को हटाने और बंद कराने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संचालित नशीले पदार्थों की दुकानें बच्चों के भविष्य पर सीधे तौर पर बुरा प्रभाव डाल रही हैं और इससे असामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल सकता ...