मधुबनी, जुलाई 19 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाईस्कूल, बालक मिडिल स्कूल और कन्या मिडिल स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को बीमार होने की चिंता सताने लगी हैं। इन स्कूल के मुख्यद्वार और आगे-पीछे में कचरा फेंके जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। हाईस्कूल और कन्या मिडिल स्कूल के आसपास मटन, चिकेन व मछली बेची जा रही। तालाब में जहां मांस मछली के गंदगी को फेंकी जा रही। वहीं सब्जी फल सड़ने पर हाईस्कूल के मैदान में फेंकी जा रही है। खुले मैदान के वजह से बाजार भर की गंदगी से मैदान भड़े-पड़े रहते हैं। इधर, कन्या मिडिल स्कूल के आसपास बूचड़खाना तथा अवैध टेम्पो स्टैंड से स्थिति और भयावह है। एचएम मधु कुमारी ने बताया कि विद्यालय के बगल में सब्जी, मांस-मछली बेचने और कचरा व सड़ी गली फल सब्जी फेंकने से दुर्गंध से विद्यालय में बैठना मुश्क...