कन्नौज, अक्टूबर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर निगम मंडी के समीप दक्षिण दिशा में स्थित शिवनारायण सिंह इंटर कॉलेज, एक अन्य विद्यालय, और पास ही प्राथमिक विद्यालय लड़ैता के निकट चार अवैध होटलों के संचालन ने स्थानीय समुदाय और विद्यार्थियों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम और सपा से अवैध रूप से संचालित इन होटलों को बंद कराने की मांग की है। भगवान परशुराम उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य डॉ.रजनीश दुबे ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इन होटलों को बंद कराने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि इन होटलों में कथित तौर पर देह व्यापार जैसी गैरकानूनी गतिविधियां चल रही हैं, जो स्कूलों के नजदीक होने के कारण छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रही हैं। इन होटलों की मौजूदगी से जीटी र...