काशीपुर, जुलाई 3 -- काशीपुर। खंड शिक्षा अधिकारी ने चार स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में व्यवस्थाएं सही मिलीं, लेकिन छात्र संख्या कम मिली। गुरुवार को बीईओ धीरेंद्र कुमार साहू ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पैगा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज महुआखेड़ा गंज, जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा पांडे का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में छात्र संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति, मिड-डे-मिल, कक्षा-कक्ष, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को देखा। व्यवस्थाएं सामान्य मिलने पर संतोष व्यक्त किया है। बीईओ ने बताया कि स्कूलों में छात्र संख्या कम मिली है। इसके लिए प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को अभिभावकों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...