शाहजहांपुर, मई 5 -- जैतीपुर। क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में जिला समन्वयक एमडीएम द्वारा औचक निरीक्षण कर माध्यमिक भोजन की गुणवत्ता को परखा गया। जांच के दौरान भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई। डीसी एमडीएम ने प्राथमिक विद्यालय जिगनिया, जैतीपुर, गौहावर, सुरजूपुर, नदैया रामपुर, रसेवन, नवादा मोड़, महमूदापुर आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। स्कूल में मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पाई गई। कई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम मिली जिसे बढ़ाने के लिए डीसी ने सुधार करने को कहा गया। ग्रामीणों ने बताया कि, प्राथमिक विद्यालय जिगनिया में जांच के दौरान शिक्षामित्र मौके पर मौजूद मिली। वहीं शिक्षक देर से पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में हड़कंप मचा रहा। शिक्षक एक दूसरे को फोन कर जानकारी लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...