कानपुर, फरवरी 2 -- मूसानगर,संवददाता। थाना क्षेत्र के कृपालपुर और क्योंटरा बांगर गांव के स्कूलों के ताले तोड़कर चोर वहां से एमडीएम के बर्तन गल्ला और सामान चोरी कर ले गए। शनिवार को इसकी जानकारी होने पर पुलिस को प्रधानाध्यापकों ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन और संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है। थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार रात में चोरों ने ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद किचेन का ताला तोड़कर वहां रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा, एमडीएम बनाने के बर्तन प्लेटें, गिलास, आटा चापल व ड्रमों में रखा गेहूं पार कर दिया। शनिवार सुबह स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक सुशील कुमार को चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इसी तरह चोरों ने रात में क्योंटरा बांगर गांव के स्कूल...