रांची, अगस्त 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के स्कूलों के जर्जर भवन तोड़े जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को ऐसे भवनों को चिह्नित कर उसे तोड़ने का निर्देश दिया है। वहीं, जिस स्कूल में असुरक्षित भवन, कमरे होंगे, वहां के छात्र-छात्राओं को तत्काल सुरक्षित कमरे, भवन में पठन-पाठन के लिए शिफ्ट किया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों के सरकारी विद्यालयों के परिसर में जर्जर, असुरक्षित, अनुपयोगी या मरम्मत के लिए योग्य विद्यालय भवन, कमरे, शौचालय को चिह्नित करते हुए अविलम्ब कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है। जर्जर भवनों को चिह्नित कर नियमानुसार विद्यालय परिसर से सुरक्षा के दुष्टिकोण से हटाना जरूरी है। छात्रों...