अमरोहा, जुलाई 7 -- शासन - प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी बेसिक स्कूलों को बदहाली से निजात नहीं मिल रही हैं। स्कूलों की साफ सफाई के लिए स्थायी सफाई कर्मचारी नियुक्त नहीं है। इतना ही नहीं जिले के 72 स्कूलों के बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर भी नहीं है। दर्जन भर से अधिक स्कूलों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। स्कूल परिसरों में 50 जर्जर स्कूल भवन खड़े हैं। जिनके गिरने से कभी भी हादसा हो सकता है। बेसिक स्कूलों के जर्जर भवन, झूलते तार और शिक्षकों की पीड़ा हजार है। जिले में करीब दर्जन भर स्कूलों के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। इससे बच्चों के साथ साथ अध्यापकों की जान को भी खतरा बना हुआ है। अध्यापकों की मांग हैं कि विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाई-वोल्टेज विद्युत लाइनों को अविलंब हटाया जाना चाहिए ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा ज...