प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में किचन के उपयोग के लिए खरीदी गई वस्तुओं का हिसाब मांगा गया है। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक तनुजा त्रिपाठी ने प्रयागराज और कौशांबी के बीएसए को पत्र लिखा है कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिषदीय तथा राजकीय विद्यालयों में किचन उपकरण मद (नवीन व रिप्लेसमेन्ट) में आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उपभोग प्रमाण पत्र के सबंध में मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक इसी महीने समीक्षा करेंगे इसलिए किचन उपकरण मद में भेजी गई धनराशि के सापेक्ष जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से उपभोग प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...