दिल्ली, जुलाई 27 -- दिल्ली में सरकार बनने के बाद से भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की नाकामियों को लेकर रोज जनता के सामने कुछ न कुछ तथ्य रखती आ रही है। ताजा मामला स्कूलों के कंप्यूटर लैब्स का है जिसपर दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं। मौजूदा शिक्षा मंत्री आशीष सूद का कहना है कि पिछली आप सरकार के कारण दिल्ली की स्कूलों के कंप्यूटर लैब्स खराब हो रखे हैं। इसपर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज एक वीडियो ले आए। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद झूठ बोल रहे हैं। इसके पीछे उनकी साजिश है। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शानदार स्कूल बनवाए और उनमें Computer Labs भी बनवाए थे। BJP सरकार को करना कुछ नहीं है बस पुरानी सरकार के खिलाफ झूठ ...