मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सरकारी और निजी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं का नाम एडमिशन रजिस्टर में सुधारा जा सकता है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने डीइओ को पत्र भेजा है। सचिव ने कहा है कि अपार आईडी बनाने में बच्चों का नाम, लिंग, अभिभावक का नाम रजिस्टर और आधार कार्ड पर एक समान होना चाहिए। बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं, जिनके आधार कार्ड और एडमिशन रजिस्टर पर दर्ज नाम के स्पेलिंग में भिन्नता है। इस कारण उनकी अपार आईडी नहीं बन पा रही है। स्कूल की ओर से यह तर्क देकर बच्चों को लौटाया जा रहा है कि एडमिशन रजिस्टर में नाम में सुधार नहीं हो सकता। ऐसे में उन्होंने निर्देश दिया है कि बच्चों के माता-पिता से प्राप्त पर्याप्त साक्ष्य, जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अदालती हलफनामा आदि दस्तावेजों के आधा...