हमीरपुर, अक्टूबर 17 -- हमीरपुर। संवाददाता स्कूलों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइनों को हटवाएं। साथ ही स्कूलों में विद्युत कनेक्शन कराए जाने के भी डीएम ने निर्देश दिए। मौका था निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, पीएम पोषण एवं बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक का। डॉ.कलाम सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम घनश्याम मीणा ने की। उन्होंने बीएसए और समस्त खंड शिक्षाधिकारी को आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन करवाये जाने के साथ सप्ताहभर में नामांकन कराने के निर्देश दिये। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत कक्षा 1 से 6 तक की छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवाने के लिए भी कहा। इसके अलावा जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उनके जन्म प्रमाण पत्र अतिशीघ्र बनवाए जाने के समस्त बीईओ को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एआरपी के जितने भी...