गुमला, जून 14 -- गुमला प्रतिनिधि नशा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जिला तंबाकू निषेध सलाहकार वंदना स्मृति होरो और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को विशेष ड्राइव चलाकर स्कूल परिसरों के आस पास संचालित दुकानों की जांच की गई।एसएस हाईस्कूल, संत इग्नासियुस,संत पात्रिक,उसुलाईन कॉन्वेंट स्कूल सहित अन्य संस्थानों के सौ मीटर के दायरे में दुकानों की गहन जांच की गई। इस दौरान कर्मवीर भारती, सूरज लकड़ा,मुकेश लकड़ा और भरत भगत की दुकानों से निकोटीन व तंबाकू युक्त उत्पाद बरामद किए गए। जिन पर कोटा एक्ट के तहत जुर्माना भी लगाया गया। इसी क्रम में करमटोली स्थित राजेंद्र अभ्यास केंद्र, कस्तूरबा विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के पास की दुकानों में भी छापामारी कर सुरेश सिंह, सुकरा उरांव, सपना कुजूर और माही जनरल स्...