कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर देहात। ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने से लेकर संचारी रोग अभियान का असर अकबरपुर ब्लॉक के बिगाही गांव तक नहीं पहुंच सका है। स्कूल के बच्चे भले ही स्वच्छता को लेकर रैली निकालकर गांव के लोगों को जागरुक करते हों,लेकिन गांव के लोग ही स्कूल के आसपास गंदगी और गोबर के ढेर लगाये हैं। इससे बच्चों को बड़ी समस्या है। अकबरपुर ब्लॉक के बिगाही गांव के कंपोजिट स्कूल के बाहर से निकलते ही स्वच्छता अभियान की कहानी सामने दिखती है। स्कूल गेट के दोनों और गोबर के बड़े ढेर लगे हैं। इसी ढेर में गांव के लोग गंदगी भी डालते हैं। बारिश के समय गोबर बहकर रास्ते में चला जाता है बच्चों को इसी से होकर गुजरना होता है। गंदगी का अंबार के कारण कई बार पढ़ाते समय भी दुर्गंध समस्या बनती है। इस सबके बावजूद इसके निदान के लिये कोई प्रयास क...