रामपुर, अप्रैल 21 -- प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय का क्यूआर कोड स्कैन करते ही अब सभी जानकारी मिलेगी। बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही जिले के 1596 परिषदीय स्कूलों का क्यूआर कोड जारी करेगा और अभिभावक स्कूल संबंधित सभी जानकारी आराम से ले सकेंगे। जिले में 1596 परिषदीय व उच्च प्राथमिक स्कूल है। इनमें 1.33 लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। सभी स्कूलों की जानकारी ऑनलाइन करने के लिए क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। यह क्यूआर कोड यू-डायस पोर्टल से जोड़ा जाएगा। यू-डायस पोर्टल पर स्कूल की क्या कैटेगिरी है। इसकी जानकारी क्यूआर कोड स्कैन करते ही उपलब्ध होगी । साथ ही इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही जिले भर के स्कूलों का शैक्षिक ब्यौरा मिल जाएगा। इस क्यूआर कोड से संबंधित स्कूल में कितने बच्चों का नामांकन रहा और कितने बच्चे वर्तमान में हैं। कितने बच्चों की...