कोडरमा, अगस्त 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के तहत झारखंड के सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 के लिए स्वमूल्यांकन करना अनिवार्य होगा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार मूल्यांकन 60 संकेतकों पर आधारित होगा, जिसमें पानी, शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्था, संचालन-निगरानी, व्यवहार परिवर्तन और मिशनगत गतिविधियां शामिल हैं। विद्यालयों को छह श्रेणियों में रेटिंग दी जाएगी। इसके लिए जिला और प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण व कार्यशालाएं होंगी। अधिकारियों का उन्मुखीकरण 20 अगस्त तक और शिक्षकों को गुरु गोष्ठी के माध्यम से 22 अगस्त तक प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक शनिवार को जिला स्तरीय समीक्षा भी होगी। अंतिम सब्मिसन की तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। अक्टूबर में जिला स्तर पर सत...