पटना, अगस्त 27 -- लाभुक आधारित योजनाओं के लिए राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय, मदरसा संस्कृत विद्यालयों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को 75% उपस्थिति के आधार पर ही योजना का लाभ मिलना है। लेकिन स्कूलों की लापरवाही के कारण अब लाखों बच्चों पर योजनाओं से वंचित होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति का ब्योरा देने को कहा गया था। जिसके लिए विद्यालयों को दो बार समय दिया गया। लेकिन पटना समेत लगभग पांच हजार स्कूलों ने उपस्थिति का ब्योरा देने का काम भी शुरू नहीं किया। इनमें पटना जिले के भी लगभग 200 स्कूल शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 78 हजार स्कूलों में पढ़ रहे 1 करोड़ 73 लाख 86 हजार बच्चों के उपस्थिति का आंकड़ा अपलोड करने को कहा गया था। इनमें से लगभग 1.40 करोड़ ...