मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों की लापरवाही से छात्र-छात्राओं के इंजीनियर बनने का सपना टूट रहा है। 11वीं का पंजीकरण संख्या नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जेईई का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को हर हाल में बच्चों को पंजीकरण संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जेईई मेन के आवेदन भरने में पहली बार 11वीं का पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य किया गया है। जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा को लेकर फॉर्म भरना शुरू हो चुका है। सीबीएसई ने कहा है कि अबतक दर्जनों स्कूलों ने बच्चों को पंजीकरण संख्या नहीं दिया है। इसकी वजह से छात्र-छात्राएं स्कूल का चक्कर काट रहे हैं। जेईई मेन की परीक्षा में 12वीं बोर्ड 2026 की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन पंजीकरण संख्या नह...