फरीदाबाद, जनवरी 29 -- नूंह। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में जिला प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट की मीटिंग का आयोजन किया। इस बैठक में जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सीआरसी हेड्स और निपुण के ब्लॉक नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। इस मीटिंग में जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने राज्य द्वारा दिए गए डाटा का विश्लेषण किया और सभी सीआरसी हेड्स से कहा कि वे इस डाटा के मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दें और योजना बनाकर कार्य करें ताकि हर बच्चा निपुण बन सके। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने सभी क्लस्टर मुखिया और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे अपनी मीटिंग समय पर आयोजित करें और स्कूलों में जाकर बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने अध्यापकों से भी...