मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों की रिक्ति अपडेट नहीं होने से स्थानांतरण का मामला फंस गया है। सूबे में 3696 स्कूलों ने शिक्षकों की रिक्ति अपडेट नहीं की है। 15 फीसदी स्कूलों की रिक्ति अपडेट होने के बाद भी अधिकारियों के स्तर से इसे अप्रूव नहीं किया गया है। ऐसे में सभी स्कूलों की रिक्ति का सही से पता नहीं होने से स्थानांतरण व पदस्थापन में कठिनाई आ रही है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने जिलों को रिक्ति अपडेट करने और अप्रूव करने का निर्देश दिया है। सबसे कम पूर्णिया में 37 फीसदी स्कूलों की ही रिक्ति को डीईओ ने अप्रूव किया है। मुजफ्फरपुर समेत नौ जिलों में शत प्रतिशत रिक्ति अपडेट की गई है और डीईओ के स्तर से अप्रूव भी हुई है। निदेशक ने जवाब मांगा है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर टीचर रिक्वायरमेंट मॉड्यूल के तहत शिक्षक...