लखनऊ, जुलाई 15 -- प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मर्जिंग मामले में दिव्यांग विद्यार्थियों का सर्वेक्षण करवाने के आदेश दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को दिए हैं। राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से कहा कि सर्वेक्षण में इन विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों की संख्या व समस्या सामने आने के बाद उन्हें आने-जाने की वैकल्पिक व्यवस्था दी जाए। शिक्षक-छात्र संख्या के अनुपात पर प्रदेश के 10,827 विद्यालयों को एक दूसरे से जोड़ दिया गया है। योजना भवन में हुई बैठक में मंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति जल्दी करवाई जाए ताकि दिव्यांग विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके। विभाग ने मंत्री को इस मामले में जानकारी दी कि नियुक्...