मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन को लेकर मेरिट लिस्ट में अन्य स्कूलों को शामिल कर दिया, लेकिन उस स्कूल में छात्र का नामांकन नहीं हो पा रहा है। छात्रों का कहना कि नामांकन में टीसी मांगा जा रहा है। जिस स्कूल से मैट्रिक किया है, वह कह रहे हैं कि टीसी नहीं मिलेगा। उनका कहना है कि तुम्हारा नामांकन इसी स्कूल में हो चुका है। छात्रों ने शुक्रवार को डीईओ से इसकी शिकायत की है। छात्रों ने बताया है कि इंटर में नामांकन को लेकर हमने जिस स्कूल का विकल्प दिया था, उसमें पहली मेरिट लिस्ट में नाम आ गया है। इसके बाद भी हमारा नामांकन नहीं हो रहा है। मेरिट लिस्ट पर नामांकन की आज अंतिम तारीख छात्रों ने कहा कि पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि 28 जून तक ही है। बोर्ड का निर्देश है कि जो छात्र मेरि...