देहरादून, जुलाई 2 -- अभिभावक एकता समिति राजा राम मोहन इकाई ने मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन को ज्ञापन देकर निजी स्कूलों में ट्यूशन फीस वृद्धि नियंत्रण एवं अनियमितताओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। संरक्षक लव चौधरी, अध्यक्ष एमडी मौर्य ने बताया कि निजी स्कूल लगातार हर साल दस से बीस फीसदी फीस वृद्धि कर अभिभावकों पर दबाव बनाते हैं। बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन में विद्यालयों में राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण एक्ट सुनिश्चित करने, शिक्षा विभाग एवं बाल अधिकार संरक्षण आयेाग की संयुक्त कमेटी बनाकर जांच करने, निजी स्कूलों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने, अभिभावकों के एक बच्चे से अधिक बच्चों की फीस 50 फीसदी माफ करने, अभिभावक की एक बेटी के अलावा अन्य बेटी की पूर्ण फीस माफ करना,स्कूलों की आय स्रोत, व्यय, फीस स्ट्र...