बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- निजी स्कूलों की मनमानी और बेतहाशा महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेसियों ने राजेबाबू पार्क से कलक्ट्रेट तक विरोध मार्च कर प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निजी स्कूलों की लूट पर अंकुश लगाने की मांग की। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि करने, अभिभावकों पर ड्रेस व किताबें विशेष दुकान से ही खरीदने को संगठित लूट बताते हुए रोकने की मांग की। बुलंदशहर सहित पूरे प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस, किताबें और यूनिफार्म के लिए छात्रहितकारी नियमावली बनाने की मांग की है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार से गैस सिलेंडर, पैट्रोल और डीजल के दाम घटाने के लिए टैक्स कम करने की मांग की है। कांग्रेस ज...