नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाए जाने का मुद्दा तूल पकड़ता दिख रहा है। अब आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बड़ा आरोप लगाया है। 'आप' के दिल्ली संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि स्कूलों में फीस बढ़ाए के पीछे जिस व्यक्ति का हाथ रहा है वह भाजपा का पदाधिकारी है और चुनाव में वह रेखा गुप्ता के लिए काम कर चुके हैं। भारद्वाज ने कहा कि यह हितों के टकराव का मामला है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की एक संस्था 'ऐक्शन कमिटी ऑन प्राइवेट अएडेड रिकॉग्नाइज्ड स्कूल्स' की ओर से बार-बार अदालतों का रुख किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की फीस पर लगाम कसने के लिए उनकी सरकार ने जब भी आदेश निकाले तो इस संस्था ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई ल...