बिजनौर, जुलाई 6 -- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति जन जागृति महासंघ जनपद शाखा बिजनौर जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार एवं जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में परिषदीय स्कूलों के पेयरिंग के विरोध में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया। रविवार को डीएम को दिए ज्ञापन में बताया गया कि परिषदीय स्कूलों के पेयरिंग द्वारा प्राथमिक विद्यालय को बंद करने का षड्यंत्र शासन द्वारा रचा गया है। आरटीई के अनुसार प्राथमिक विद्यालय की अधिकतम दूरी 1 किलोमीटर व उच्च प्राथमिक विद्यालय की अधिकतम तीन किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए लेकिन पेयरिंग से निश्चित यह दूरी बढ़ेगी। पेयरिंग से प्रदेश भर में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के पद भी समाप्त हो जाएंगे। पेयरिंग से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा और वंचित वर्ग को शिक्षा के मूल धारा अलग किया जा रहा ह...