बुलंदशहर, जून 24 -- प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की मार्जिंग को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शसन के इस निर्णय के खिलाफ बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। चेताया जल्द ही इस प्रकि्रया को बंद नहीं किया गया तो शिक्षक उग्र धरना करने के लिए मजबूर होंगे। शिक्षकों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक नई दिल्ली) के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि शासन द्वारा बेसिक स्कूलों की पेयरिंग को लेकर जो कार्य किया जा रहा है वह नियमों के खिलाफ है। इससे स्कूलों की दूरी बढ़ जाएगी और बच्चों के सामने काफी दिक्क्तें होंगी। बालिका एवं दिव्यांग बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे यह बड़ी समस्या होगी। उन्होंने कहा...