बांका, मई 27 -- बांका। निज संवाददाता शिक्षा विभाग बांका द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और अन्य छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं की समग्र समीक्षा एवं सुधार हेतु जिला पदाधिकारी , बांका के निर्देश पर एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। यह दल जिले के कुल 22 छात्रावासों-जिनमें 18 कस्तूरबा विद्यालय छात्रावास, 2 नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास तथा कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित 2 अन्य छात्रावास शामिल हैं का निरीक्षण करेंगा। जांच दल को निर्धारित सभी छात्रावासों का दौरा कर छात्रों से संवाद स्थापित करने, उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करने, समस्याओं को जानने तथा उनकी आवश्यकताओं का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान प्रत्येक छात्र को एक-एक बिस्कुट का पैकेट एवं कस्तूरबा विद्यालय की प्रत्येक छात्रा को एक-एक साबुन प्रदान किया जाए...