भागलपुर, अप्रैल 25 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, रवि कुमार / वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों की खाली जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे। इसको लेकर मुख्यालय ने योजना तैयार की है। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) की ओर से जिन-जिन प्राथमिक विद्यालय परिसर में भवनों के अलावा खाली जमीन हैं, उसे चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे स्कूलों को चिह्नित करने के बाद जिला शिक्षा विभाग को उन प्राथमिक विद्यालयों की सूची भेजी जाएगी। इसके बाद शिक्षा विभाग के समन्वय से संबंधित स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। दरअसल, भागलपुर समेत बिहार के अन्य जिलों में स्थित अधिकांश आंगनबाड़ियों के पास अपना भवन नहीं है। ऐसे में आंगनबाड़ियों का संचालन किराए के मकानों या दरवाजों पर किया ...