फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बीते दिनों यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए सभी प्रधानाचार्यों से विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी है, लेकिन स्कूल संचालक जानकारी देने में कतरा रहे हैं। अभी तक मात्र 10 प्रतिशत ही प्रधानाचार्य ने जानकारी दी है। डीआईओएस ने 400 से अधिक प्रधानाचार्य को चेतावनी देते हुए कहा है कि सोमवार तक कार्य पूर्ण करें। जिले में 576 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं| इनमें हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के 80 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षा कराने की घोषणा कर दी है। सभी विद्यालयों में पाठ्यक्रम पूरा करने पर जोर ...