भागलपुर, अप्रैल 24 -- अब स्कूलों में उपलब्ध आधारभूत संरचना समेत अन्य सुविधाओं का संबंधित प्रधानाध्यापकों को सर्वे करना होगा। प्रधानाध्यापक स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं का सर्वे करने के बाद उनकी उपलब्धता सत्यापित करेंगे। साथ ही इसके बाद ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर भी उसका विवरण भरेंगे। तब जाकर स्कूलों में भवन निर्माण समेत अन्य कार्य कराए जा सकेंगे। दरअसल, भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी स्कूलों में भवनों की कमी को लेकर लगातार राज्य मुख्यालय को शिकायत मिल रही थी। साथ ही पूर्व में हुए स्कूल निरीक्षण के आधार पर पोर्टल पर भरी गई सूचनाओं के आधार पर जब उसकी मॉनिटरिंग कराई गई तो आंकड़ों में काफी अंतर सामने आया। इसके बाद अब स्कूलों में आधारभूत संरचना समेत अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। प्रधानाध्य...