मैनपुरी, जुलाई 17 -- प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर अभिभावकों के साथ बैठक की। ग्रामीणों और अभिभावकों के साथ बैठक के दौरान विद्यालयों के विलय पर नाराजगी के साथ ही विरोध जताया गया। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय नगरिया पर विकास क्षेत्र प्रबंध समिति के पदाधिकारी, प्रधान एवं ग्रामीणों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि विद्यालयों का मर्जर करके नौनिहालों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूल मर्ज का असर बालिका शिक्षा पर अधिक पड़ेगा। गांव से स्कूल की दूरी अधिक होने पर छात्राओं की उपस्थिति और सुरक्षा को सवाल खड़े होंगे। प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने कहा कि यदि स्कूलों का विलय सकारात्मक कदम है तो फिर गुपचुप तरीके से एक-एक कर स्कूलों का आदेश क्यों थमाया जा रहा है। ...