बदायूं, जुलाई 9 -- बदायूं, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने स्कूल मर्ज होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि स्कूल मर्ज करने का आदेश वापस लिया जाये। स्कूल मर्ज का निर्णय बच्चों के हित में नहीं है। धरना के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश चंद्र पाल एवं सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय को दिया। शासन ने 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल निकट के दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिए हैं। शासन की इस नीति में बदायूं के 140 स्कूल मर्ज किए गये हैं। जिसका विरोध जारी है। मंगलवार के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में स्कूलों के मर्ज करने की नीति एवं...