बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। मंगलवार को प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई में शिक्षक समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री संबोधित दस सूत्री ज्ञापन अपर जिलाधिकारी शिवनारायण सिंह को सौंपकर तत्काल समाधान की मांग की गई। जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक की अगुवाई में परिषदीय शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। है। धरना प्रदर्शन में कम छात्र संख्या पर स्कूलों का पेयरिंग एवं मर्जर किए जाने का विरोध किया गया है। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। वर्ष 2005 के पश्चात नियुक्त अध्यापकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से लाभान्वित तत्काल नहीं किया ग...