नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में डॉ. आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का नाम बदलने को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर दलित विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए फैसला वापस लेने की मांग की है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी कि यदि नाम परिवर्तन का निर्णय रद्द नहीं किया गया तो आप सड़कों पर उतरेगी। शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में सौरभ भारद्वाज और विधायक कुलदीप कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि पहले दिल्ली सरकार ने हर सरकारी कार्यालय, मंत्री, अधिकारी और स्कूलों में बाबा साहब आंबेडकर व शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाने का फैसला किया था ताकि हर सरकारी फोटो में दोनों महापुरुषों की छवि दिखे, लेकिन अब उनकी जगह केवल प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाई जा रही ह...