सीवान, सितम्बर 15 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विपुल कुमार ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भलुआ, महमूदपुर, बालापुर, एनपीएस महमूदपुर, औराई सहित दर्जनों स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्र उपस्थिति पंजी, एमडीएम पंजी सहित अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच की। इस दौरान हेडमास्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की गुणवत्ता का विशेष रूप से जायजा लिया। रसोइयों को साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को भोजन देने से पहले हाथ साबुन से धुलवाना अनिवार्य है। उन्होंने हेडमास्टरों से कहा कि एनजीओ से मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचकर उसका फोटो एमडीएम पोर्टल पर अपलोड करें। बच्चों को भोजन करा...