गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने बुधवार को बेगमपुर खटोला स्थित सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल और सदर बाजार में विशेष जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इनका उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और निवासियों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना था। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश दिया। बेगमपुर खटोला के कार्यक्रम में निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद करने की अपील की। बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्षा प्रिंका यादव ने विद्यार्थियों को घर में गीले और सूखे कचरे के ...