मोतिहारी, नवम्बर 22 -- मोतिहारी। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों (स्कूल-कॉलेजों) में लावारिस कुत्तों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगायी जाएगी। इसके लिए सुरक्षा उपायों एवं मध्याह्न भोजन से उत्पन्न खाद्य अपशिष्ट के सुरक्षित प्रबंधन को लेकर निर्देश जारी किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किया है। साथ ही स्कूल-कॉलेज की चहारदीवारी व फेंसिंग को मजबूत करने को कहा गया है। विद्यालय संचालन के समय मुख्य द्वार को सुरक्षित रूप से बंद रखने का निर्देश है। विद्यालय परिसर के सभी खुले हिस्से, जहां से कुत्तों का प्रवेश संभव हो, अविलंब बंद करने को कहा गया है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा के डीपीओ प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ऐसे सभी विद्यालयों, कॉलेजों व कोचिंग स...