जहानाबाद, सितम्बर 11 -- कुर्था, निज संवाददाता। बीआरसी कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की उपस्थिति में किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 16 सितंबर को आयोजित किया जाना है तथा छूटे हुए बच्चों को 19 सितंबर को दवा खिलाया जाना है। एल्बेंडाजोल की गोली 01 से 19 साल के सभी बच्चों को खिलाई जानी है। यह कार्यक्रम प्रखंड के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो पर वर्णित तिथि को संचालित होगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन का मुख्य उद्देश्य मनुष्य की आंतों में संक्रमित कृमि से मुक्ति पाना है। संक्रमित कृमि कुपोषण का मुख्य कारण है। मनुष्य के ऑत में हानिकारक परजीवी रहेंगे तो उनके पोषक तत्व का अवशोषण खुद कर लेंगे जिससे कि बच्चों में तरह-तरह की बीमारिया...