जहानाबाद, जनवरी 28 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी एवं निजी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, स्कूलों एवं महाविद्यालयों में झंडोत्तोलन की धूम मची रही। हुलास गंज प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रकाश, हुलासगंज थाना में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, हाई स्कूल में प्रधानाचार्य विनयशील गौतम,संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ श्रीनिवास शर्मा ने झंडे को सलामी दी। वहीं पंचायतों में संबंधित मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। अलीपुर में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के परिसर में मुखिया रंजीत कुमार, कोकरसा पंचायत भवन में मुखिया राधा देवी तीरा में मुखिया अवधेश पंडित, बौरी में ओमप्रकाश सुमन समेत सभी मुखिया ने उत्साह से झंडोत्तोलन में भा...