रांची, मई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के 17 जिलों में स्थित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों तक केंद्र प्रायोजित जल जीवन मिशन (जेजेएम) पहुंचाने में सरायकेला-खरसावां जिले ने शत-प्रतिशत प्रगति हासिल की है। वहीं, साहेबगंज सूची में अंतिम पायदान पर है। दरअसल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 17 जिलों में सैंपल के तौर पर लिए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का 'एकीकृत जिला सूचना प्रणाली (यूडीआईएसई)' और 'पोषण' का जल जीवन मिशन योजना से डेटा सामंजस्य किया है। इसी डेटा सामंजस्य के आधार पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने बीते 19 मई को जिलों के उपायुक्तों संग एक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलावार लिए गए डेटा सामंजस्य के आधार पर सरायकेला-खरसावां जिले की प्रगति की बात सामने आई। समीक्षा में यह भी पता चला है कि इन 17 जिलों के स्कूलों में 99% से ऊपर जेजेएम पह...