गुमला, जुलाई 18 -- गुमला, प्रतिनिधि । करीबन महीने भर से जिले में हो रही झमाझम बारिश में कई स्कूलों व सरकारी भवनों के छत व परिसर में जलजमाव व गंदगी हो गयी है। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शिक्षा विभाग को 18 जुलाई से 26जुलाई तक अभियान चलाकर स्कूलों के छत व परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। इधर डीसी के निर्देश के आलोक में डीईओ कविता खलखो व डीएसई नूर आलम खां ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व बीआरपी-सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को 18-26जुलाई तक विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है। अभियान के तहत स्कूल के छत के साथ परिसर के जलजमाव गंदगी को साफ करने के साथ कचड़े का निपटारा करना शामिल है। साथ ही रोजाना संचालित होने वाली अभियान का जिये टैग फोटोग्राफ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...