लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पांच वर्ष पूर्व जारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विभिन्न प्रदेशों और उनके जिलों क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसका केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा मूल्यांकन कराया गया है। इस रिपोर्ट में यूपी को लेकर भी कई तथ्य सामने आए हैं। इसमें यूपी में झांसी पहले स्थान पर है और लखनऊ सातवें स्थान पर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से तैयार रिपोर्ट में स्कूल शिक्षा में जिलों की परफार्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट शिक्षा सत्र 2022-23 एवं 2023-24 की तैयार की गई है। यह रिपोर्ट यू-डायस, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत कक्षा 3, 5, 8 व 10 के छात्रों की न्यूनतम दक्षता के आधार पर तैयार की गई है। रिपोर्ट में प्रदेश के सभी 75 जिलों का शैक्षिक मूल्यांकन करने के बाद उस पर अंक दिए गए हैं। झांसी सर्...