चम्पावत, नवम्बर 29 -- लोहाघाट में स्कूली शिक्षा का रुपांतरण राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रीय सेमिनार शुरू हुआ। दो दिनी सेमिनार में देश के कई शिक्षाविदों ने ऑनलाइनल जुड़कर विचार साझा किए। लोहाघाट डायट सभागार में शनिवार को मुख्य अतिथि निदेशक अकादमिक शोध और प्रशिक्षण वंदना गब्र्याल ने किया। डॉ. जितेंद्र पाटीदार ने सेमिनार को देश के शिक्षा का महाकुंभ बताया। सीईओ एमएस बिष्ट ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में इस प्रकार के सेमिनार से शिक्षण अधिगम और दक्षता संवर्धन आधारित अभिवृत्ति में परिवर्तन होगा। संयोजक डॉ. कमल गहतोड़ी और सह संयोजक दीपक सोराड़ी ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. आनंद भारद्वाज, डॉ. विवेक व्यास, डॉ.रवि जोशी,डॉ. अनिल कुमार मिश्र, डॉ. कल्पना पाटनी लखेड़ा, जगदीश अधिकारी, डॉ.कृष्णानंद बिल्जवाण, डॉ. मोहन सिंह, मा...