जमशेदपुर, अक्टूबर 24 -- सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब शिक्षण विधियों में पारंगत बनने के लिए गैर शैक्षिक प्रोफेशनल्स की क्लास में बैठना होगा। ये गैर शैक्षिक प्रोफेशनल्स स्कूली शिक्षकों को दक्ष बनाएंगे। साथ ही उन्हें व्यावसायिक विकास के लिए भी तैयार करेंगे। दरअसल, नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (एनएमएम) कार्यक्रम के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गैर शैक्षिक प्रोफेशनल्स का नेटवर्क तैयार करना शुरू किया है। नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (एनएमएम) का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य शिक्षकों के व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देना और एक मजबूत मार्गदर्शन प्रणाली स्थापित करना है, ताकि वे अपनी शिक्षण विधियों को बेहतर बना सकें। कार्यक्रम के तहत, अनुभवी मेंटर्स (व्यावसायिक विशेषज्ञ) शिक्षकों को अपना ज्ञान औ...